मेहरानगढ़ किले का इतिहास और रहस्य

यह किला 410 फीट की ऊंची पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है यह किला काफी बड़ी और मोटी दीवारों से घिरा हुआ है इन दीवारों पर कार्यगिरी बहुत ही खास और महीन है

इस किले को बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थर का प्रयोग किया गया है इस किले से जोधपुर का बेहतरीन नजारा और पाकिस्तान एकदम साफ दिखाई देता है

यहां मेहरानगढ़ किले पर कई तरह की हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी की शूटिंग भी हुई है जैसे द लायन किंग, द डार्क नाइट राइस, और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के नाम शामिल है

मेहरानगढ़ किले में एक कुआं अधिक 135 मीटर गहरा है इन सबके बावजूद भी वहां पर पानी की कमी अधिकतर महसूस की जाती थी

राव जोधा जोधपुर के राजा रणमल की 24 संतानों में से एक थे वह जोधपुर के 15 वे शासक थे शासन की बागडोर संभालने के 1 साल बाद राव जोधा को लगने लगा कि मंडोर का किला असुरक्षित है

तत्कालीन किले से 9 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर एक किला बनाने का विचार प्रस्तुत किया इस पहाड़ी  को वोट चिड़िया के नाम से भी जाना जाता था

क्योंकि यहां पर बहुत से पक्षी रहते थे राव जोधा ने 12 मई 1459 को इस पहाड़ी पर नीव डाली महाराज जसवंत सिंह  ने 1638-78 मैं पूरा किया था

मेहरानगढ़ का किला मेहरानगढ़ किले की दिवारे 117 फीट लंबी और 68 फीट चौड़ी है इस किले मैं 7 दरवाजे हैं जिसमें से जयपोल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध दरवाजा है

इसके अलावा मेहरानगढ़ के किले के अंदर और भी प्रसिद्ध महल और बड़े कमरे है जो कि देखने लायक और आकर्षक है

मेहरानगढ़ किले का यह म्यूजियम राजस्थान के बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध म्यूजियम में से एक है इस म्यूजियम के एक भाग में शाही पालकिया रखी हुयी है